ग्वालियर में बीएसपी प्रत्याशी पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, भाग कर बचाई जान

Saturday, Nov 18, 2023-04:36 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वोटिंग के दौरान बीएसपी प्रत्याशी सुरेश बघेल पर हमला हुआ है। बता दें की अज्ञात बदमाशों ने बीएसपी प्रत्याशी पर हमला किया। बीएसपी प्रत्याशी के वाहन पर लाठी डंडे और पत्थर फेके गए हैं। इसके बाद बसपा प्रत्याशी सुरेश बघेल थाने पहुंचे मामले की शिकायत की है।

 

बता दें की पूरी घटना नौगांव स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 93 के बाहर की है। बसपा प्रत्याशी ने किसी तरह गाड़ी से भाग कर अपनी जान बचाई घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस आसपास तैनात भी हो गई बसपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।

 

बसपा प्रत्याशी ने साहब सिंह गुर्जर पर आरोप लगाते हुए उनसे अपने आप को जान का खतरा बताया है। बसपा प्रत्याशी सुरेश बघेल के समर्थक भी मतदान केंद्र के बाद धरने पर बैठ गए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। बसपा प्रत्याशी की शिकायत पर फिलहाल हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News