बसपा ने MP की दो सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, बैतूल से अर्जुन भलावी होंगे नए कैंडिडेट

4/13/2024 4:05:52 PM

भोपाल: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक और सूची जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश की बैतूल और इंदौर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा आज अर्जुन भलावी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया। बसपा की प्रदेश इकाई के अनुसार अर्जुन भलावी, अशोक भलावी के पुत्र हैं, जिन्हें हाल ही में बसपा ने बैतूल संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था और उनका अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। इस वजह से बैतूल में चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है।

PunjabKesari

पार्टी ने अब उनके पुत्र अशोक भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट बैतूल में शेष दलों के प्रत्याशी नामांकनपत्र दाखिल कर चुके हैं। अब बसपा प्रत्याशी का ही नामांकनपत्र शेष है। निर्वाचन आयोग की ओर से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार बसपा प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकनपत्र दाखिल कर सकेंगे और इनकी जांच 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 07 मई को होगा। बसपा ने इसके अलावा इंदौर से संजय सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है। इंदौर में मतदान 13 मई को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News