बुधनी: इलाज के अभाव में 48 वर्षीय महिला की मौत ! परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
Monday, Nov 20, 2023-05:55 PM (IST)
बुधनी(अमित शर्मा) : बुधनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधनी में रहने वाली वर्षीय 48 महिला की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं होने पर नर्स द्वारा इलाज किया। वही परिजन द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बताई गई, जिससे महिला की मौत हो गई।
वही बीएमओ की लापरवाही और डॉक्टरों की अनुपस्थित के चलते, परिजन ने स्वास्थ्य केंद्र के सामने जमकर हंगामा किया। वही परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की अनुपस्थित होने पर नर्स ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे महिला की मौत हो गई।