भोपाल में डेढ़ करोड़ की बीयर पर चला बुलडोजर, देखते ही देखते बहा दी हजारों लीटर शराब

Sunday, Sep 18, 2022-04:58 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों लीटर शराब को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया है। दरअसल विभाग को यह सूचना मिली की राजधानी के अब्बास नगर में बियर की हजारों बोतलों को स्टॉक करके रखा गया हैं और उन सब की एक्सपायरी डेट पूरी हो चुकी है। ऐसे में सूचना मिलते ही आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए जब जांच की तो यह खुलासा हुआ कि 9,000 बियर की पेटियां जो एक्सपायर हो गई है। उसे अब्बास नगर के एक गोदाम में रखा गया है। बता दे कि एक पेटी में 12 बीयर की बोतल होती हैं जिसमें 600 से 700 एमएल के लगभग शराब होती है। ऐसे में हजारों लीटर एक्सपायरी बीयर की बोतल गोदाम में स्टॉक कर रखी गई थी  और उनकी कीमत डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है।

PunjabKesari

नष्ट करती बियर बोतलों की वीडियो हो रही है तेजी से वायरल

इस पूरे मामले का जब खुलासा हुआ तो सभी एक्सपायर हुई बोतलों को आबकारी विभाग ने जब्त कर लिया और अब्बास नगर में ही एक खाली जगह देखकर सारी बीयर बोतल को एक रोलर के माध्यम से नष्ट करा दिया। उसी दौरान उसकी वीडियो और फोटोग्राफी हुई, बोतलों को तोड़ते हुए रोलर की वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रही है। उस वीडियो में यह देख रहा है कि एक पीले रंग का रोलर जमीन पर हजारों की संख्या में बिछी बीयर की बोतलों को तोड़ रहा है और उनसे निकलने वाली झाग के साथ शराब बहुत ज्यादा मात्रा में इधर-उधर बह रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News