उफनती नदी में समा गई 12 लोगों से भरी बुलेरो, दो लोगों की मौत

Saturday, Aug 15, 2020-02:33 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): जिले के विजयराघवगढ़ के टीकर गांव की नदी में अचानक एक बुलेरो अनियंत्रित हो नदी में जा समाई। जिसमें आधा दर्जन लोग सवार थे। इनमें से 4 लोगों को ग्रमीणों की मदद से बाहर निकाला गया और लेकिन अन्य दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Katni, rain, river, Vijayraghavgarh, Bolero, ledger in water, 2 killed

दरअसल कटनी विजयराघवगढ़ के करीतलाई के निवासी संदीप गौतम के घर अमरपाटन से 6 रिश्तेदार बुलेरो में सवार हो तेरहवीं में शामिल होने आए थे, और अमरपाटन लौटते वक्त बुलेरो विजयराघवगढ़ टीकर ग्राम की नदी में अनियंत्रित समा गई। यह देख ग्रामीण नदी में कूदे और बुलेरो के कांच तोड़कर 4 लोगों को बाहर निकाल कर पड़ोसी जिले मैहर जिला अस्पताल भेज दिया। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान में है और लोग नदी के ऊपर बने पुलों को जान में जोखिम में डाल पुल पार कर रहे हैं। जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News