मुरैना में पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियां, बाल-बाल बचा पति-पत्नी और बच्ची

Monday, Aug 26, 2024-12:18 PM (IST)

मुरैना (रोहित शर्मा) : मध्य प्रदेश के मुरैना में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक परिवार पर दनादन गोलियां चला दी। घटना में पति-पत्नी और बच्ची बाल-बाल बच गए। घटना मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की नैनागढ़ रोड स्थित बजरंग सीमेंट वाली गली की है। घटना के बाद परिवार दहशत में है। परिवार ने पुलिस को आवेदन दिया है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं हो पाया है।

PunjabKesari

फरियादी संतोष शर्मा ने बताया कि बीती देर रात दो नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर घर के बाहर आए और कट्टे से ताबड़तोड़ चार फायर कर दिए। अचानक हुए हमले में बाहर वाले कमरे के अंदर सो रहे पति पत्नी और बच्ची बाल बाल बच गए। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में आ गया और रात जागकर काटी। जब आज पीड़ित सिटी कोतवाली थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज न करते हुए आवेदन ले लिया। संतोष शर्मा ने बताया कि उसके पुत्र से निखिल तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी गोपालपूरा मुरैना की रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उक्त वारदात को अंजाम दिया गया है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News