ग्वालियर में जमीन सीमांकन के दौरान देखते ही देखते चली धनाधन गोलियां, मच गया कोहराम
Sunday, Oct 05, 2025-11:38 PM (IST)

(ग्वालियर): ग्वालियर से गुंडागर्दी का संगीन मामला सामने आय़ा है। जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर कोहराम मचा। जमीन के सीमांकन को लेकर हुए विवाद में देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं और पथराव होने लगा।
फायरिंग और पथराव होता देख इलाके में दहशत फैल गई। हथियारों से लेस होकर पहुंचे लोगों ने बिना किसी डर के जमकर गोलीबारी की । एक पक्ष सरेआम हाथों में बंदूकों लेकर लहरा रहा था । ये पूरा घटना गिरवाई थाना क्षेत्र की है इस वारदात का विडियो भी सामने आय़ा है।