माफिया के बुलंद हौसले: नायब तहसीलदार और पटवारियों से की मारपीट, छुड़ाकर ले गए रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली

Thursday, Dec 19, 2019-06:33 PM (IST)

होशंगाबाद: प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर प्रदेश भर में माफिया का सफाया करने को लेकर हो रही कार्रवाई के बीच होशंगाबाद में एक बार फिर रेत माफिया ने राजस्व अमले पर हमला कर दिया और रेत की 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। मामला तवा की बंद पड़ी चपलासर खदान का है। जहां से राजस्व अमला अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ला रहे थे।

चपलासर खदान से अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ला रहे राजस्व अमले पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। करीब आठ-दस लोगों ने अमले की गाड़ियों को घेर लिया। नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव और पटवारी यशवंत राजपूत, दूलेसिंह राजपूत, अभिषेक ठाकुर और हिमांशु साहू, कोटवार तुलसीराम से मारपीट कर दी गई। तहसीलदार निधि चौकसे को धमकाया गया। बाद में अफसर-कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।

सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची और लोगों को खदेड़कर राजस्व अधिकारियों को लेकर आए। इस मामले में थाने पर ट्रैक्टर ड्राइवर संतोष, अनिल, सुखदेव, राजेश, साथी केशव, चंदन, अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News