नीलामी के अंतिम दिन हीरों की हुई बंपर नीलामी, करोड़ों में बिका 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा

Friday, Dec 06, 2024-07:24 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : हीरों की नगरी पन्ना में तीन दिवसीय उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी के आज अंतिम दिन भी हीरों की बंपर नीलामी हुई। बता दें कि आज नीलामी के अंतिम दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 32 कैरेट 80 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा, जो सरकोहा में स्वामीदीन पाल नामक मजदूर को मिला था, वह 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार रुपये का बिका, जिसे पन्ना के ही व्यापारी सतेंद्र जड़िया ने खरीदा।

PunjabKesari

हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि नीलामी के अंतिम दिन 22 ट्रे के माध्यम से 25 नग हीरा नीलामी के लिए हीरे रखे गए थे। वही इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा भी नीलाम हुआ है। बता दें कि तीन दिन चली हीरा नीलामी में पन्ना सहित सूरत, गुजरात, राजस्थान आदि जगहों से व्यापारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस बार व्यापारियों में नीलामी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

PunjabKesari

वही तुआदार स्वामीदीन पाल ने बताया कि उनके लिए यह पल किसी सपने से कम नहीं है। आज उनका हीरा करोड़ों में बिका है, जो उन्हें बड़ी मेहनत के बाद मिला था। उन्होंने बताया कि अब जो पैसे मिलेंगे, उनसे वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने में लगाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News