बुरहानपुर: 30 नंबर बीड़ी की डुप्लीकेट बीड़ी बेचने का धंधा, रेड में 80 हजार रु की नकली बीड़ी पकड़ी

Thursday, Dec 01, 2022-12:35 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली 30 नंबर बीड़ी का जखीरा पकड़ा। नकली रेपर सहित करीब 80 हजार मूल्य की नकली बीड़ी पकड़ी। साथ में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि कंपनी कर्मचारी द्वारा की गई।

PunjabKesari

बुरहानपुर जिले में 30 नंबर बीड़ी कंपनी को कई दिनों से नकली बीड़ी की शिकायत मिल रही थी जिसकी कंपनी के कर्मचारी द्वारा 5 दिनों से रेकी चल रही थी। मामले का खुलासा होते ही कर्मचारी ने पुलिस के साथ दबिश दी और बड़ी संख्या में नकली 30 नंबर बीड़ी का जखीरा पकड़ा। पुलिस के अनुसार करीब 80 हजार रुपये मूल्य की नकली बीड़ी जप्त की गई है। साथ ही रेपर, स्टिकर और बीड़ी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।

PunjabKesari

वही जब इस संबंध में टीआई विक्रम सिंह बामनिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नकली बीड़ी का जखीरा जब्त किया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News