बुरहानपुर: 30 नंबर बीड़ी की डुप्लीकेट बीड़ी बेचने का धंधा, रेड में 80 हजार रु की नकली बीड़ी पकड़ी
Thursday, Dec 01, 2022-12:35 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली 30 नंबर बीड़ी का जखीरा पकड़ा। नकली रेपर सहित करीब 80 हजार मूल्य की नकली बीड़ी पकड़ी। साथ में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि कंपनी कर्मचारी द्वारा की गई।
बुरहानपुर जिले में 30 नंबर बीड़ी कंपनी को कई दिनों से नकली बीड़ी की शिकायत मिल रही थी जिसकी कंपनी के कर्मचारी द्वारा 5 दिनों से रेकी चल रही थी। मामले का खुलासा होते ही कर्मचारी ने पुलिस के साथ दबिश दी और बड़ी संख्या में नकली 30 नंबर बीड़ी का जखीरा पकड़ा। पुलिस के अनुसार करीब 80 हजार रुपये मूल्य की नकली बीड़ी जप्त की गई है। साथ ही रेपर, स्टिकर और बीड़ी बनाने की सामग्री भी जब्त की गई। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में और भी बड़ा खुलासा हो सकता है।
वही जब इस संबंध में टीआई विक्रम सिंह बामनिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नकली बीड़ी का जखीरा जब्त किया गया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।