धू-धू कर जल उठी हर्बल फैक्ट्री, 6 करोड़ का सामान जलकर राख

2/13/2019 6:55:40 PM

मंडला: जिले में स्थित एक मात्र हर्बल फैक्ट्री इंद्री में मंगलवार रात 3 बजे अचानक आग लग गई। जो अभी तक कंट्रोल के बाहर है। आग में मशीनें, कच्चा मटेरियल पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका है। फैक्ट्री में 5 से 6 करोड़ का नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, हर्बल फैक्ट्री में आयुर्वेदिक दवाइयां, कास्मेटिक संसाधन एवं अन्य प्रकार की चीजों का उत्पादन किया जाता है। फैक्ट्री में लगभग 30 से 35 वर्कर काम करते हैं। जो कि यहीं पर फैक्ट्री में रहकर जीवन यापन करते हैं। आग लगने से भाग दौड़ में कुछ लोगों को आग की लपटों से झुलस गए हैं।

PunjabKesari

आग बुझाने के लिए बम्हनी, नैनपुर ,मंडला की दमकल गाड़ियां पहुंची। 5 घंटे के बाद भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई है। बल्कि आग और भड़क गई और बचे हुई कुछ सामग्री को भी पूरी तरह से खाक कर दिया। फैक्ट्री मालिक के अनुसार लगभग 5 से 6 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। तथा पूरी मशीनें जलकर खाक हो चुकी है। फैक्ट्री मालिक बुरी तरह से भयभीत एवं घबराए हुए हैं ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News