नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रद्धालुओं की बस पलटी, मच गई चीख पुकार
Friday, Oct 31, 2025-11:49 AM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाह) : शुक्रवार सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की बस खेतिया-पाटी रोड पर घाट पर पलट गई है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि करीब 35 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु इंदौर से बस क्रमांक MP-13 ZP 7986 में सवार होकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे।

ये लोग ओंकारेश्वर से बड़वानी होते हुए महाराष्ट्र के प्रकाशा जा रहे थे। तभी खेतिया-पाटी रोड के घाट क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में एक महिला की मौके पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि दो यात्री अभी भी बस में फंसे होने की सूचना है। पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं, घायलों को बस से निकालने का काम जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही खेतिया, पानसेमल और पाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पानसेमल विधायक श्याम बर्डे भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

