डबरा में भीषण सड़क हादसा, बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 24 से ज्यादा घायल

Tuesday, Oct 01, 2024-12:32 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : डबरा के NH-44 पिछोर पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक यात्री बस ने तेज गति से पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली में सवार 24 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में पुरुष, महिलाएं, और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार डबरा के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। ये सभी लोग ग्राम सिमरिया पठा में रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सभी घायल पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम हथनोरा के निवासी बताए जा रहे हैं।

PunjabKesari

यह हादसा यात्री बसों की फिटनेस पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आरटीओ ग्वालियर और दतिया विभाग की बसों की सही चेकिंग न होने के कारण अधिकतर बसें अनफिट हालत में चल रही हैं, जिनमें न तो प्राथमिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध है और न ही यात्री सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। यह मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, और हादसे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News