VIDEO-यात्रियों से भरी बस नाले में फंसी, मचा हड़कंप

Sunday, Jul 15, 2018-07:19 PM (IST)

टीकमगढ़: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत साबित हो रही है। इसका एक नज़ारा टीकमगढ़ में देखने को मिला। जहां यात्रियों को लेकर निकली बस पुलिया खराब होने के चलते हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस बड़ागांव से बुडेरा की ओर निकली ही थी कि कुछ दूरी पर पुलिया के निर्माण का काम चल रहा था। ऐसे में ड्राईवर ने बस को नाले के पास बने अस्थायी रास्ते से निकालने की कोशिश की तो बस कीचड़ अधिक होने के चलते बीच में ही फंस गई। वहीं बारिश में पानी का बहाव तेज हो गया और देखते ही देखते नाला उफान पर आ गया।
PunjabKesari
बस में घबराए लोगों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रस्सी डालकर बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया। वहीं लोगों का आरोप है कि निजी कंपनी और प्रशासन की लापरवाही के चलते अकसर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Related News