बैतूल के पास इंदौर से नागपुर जा रही बस पलटी, ड्राइवर की मौत, 15 घायल

Thursday, Sep 26, 2019-11:52 AM (IST)

बैतूल: नागपुर नेशनल हाईवे 47 पर इंदौर से नागपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना हनोतिया गांव के पास गुरुवार सुबह 6 बजे हुई जिसमें एक प्राईवेट कंपनी की बस पलट गई। घटना में बस चालक की मौत हो गई और 15 यात्री घायल हो गए।

PunjabKesari


बताया जा रहा है कि रॉयल स्टार कंपनी की बस क्रमांक-जीजे-26 टी 6387 को इंदौर से लेकर चालक विशाल वाहने बैतूल के पास दनोरा गांव तक पहुंचा था। यहां सुबह करीब पौने 6 बजे दूसरे ड्राइवर नागपुर निवासी मोहम्मद सैय्यद को बस चलाने के लिए दी और स्वयं पीछे जाकर सो गया। तभी बस दनोरा से फोरलेन पर 3 किमी की दूरी पर ही गई थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई।

PunjabKesari

बस के पलटने से उसमे सवार 15 यात्री घायल हो गए। जिनमें 7 को अधिक चोट आने के कारण एनएचआई की एंबुलेंस से राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि चालक सैय्यद ने बस पलटने के बाद उसमे फंसे यात्रियों को निकालने में मदद भी की लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पहले उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News