बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुस गई अनियंत्रित बस, महिला को कुचला, हुई मौत

Monday, Mar 10, 2025-12:30 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार को एक अनियंत्रित बस बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई और महिला को कुचल दिया। महिला की दर्दनाक मौत हो गई है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बस को जब्त कर लिया है। बस के अंदर यात्री भी बैठे हुए थे।

 यह घटना सरई थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्री बस सरई की तरफ जा रही थी और अचानक सरई रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित हो गई।

PunjabKesariसड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर घर के अंदर घुस गई। बाउंड्री वॉल के अंदर बैठी महिला को बस ने कुचल दिया, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, चालक फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News