मुरैना में मेला घूम कर लौट रहे वकील को एंबुलेंस ने कुचला, हुई मौत
Monday, Mar 10, 2025-11:59 AM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक वकील को कुचल दिया, इस घटना में वकील की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना शनिवार देर रात की है और घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयदीप मैला घूमने के लिए गए थे और जग्गा चौराहा से अपनी बाइक से प्रताप कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान एंबुलेंस ने उनको टक्कर मार दी। तत्काल मौके पर मौजूद लोग जयदीप को अंबाह सिविल अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयदीप की 2 साल पहले ही शादी हुई थी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।