टोल प्लाजा कर्मचारी को अगवा करके ले गया बस स्टाफ! 22 किलोमीटर तक मारते रहे, बैरियर तोड़ भाग रही बस को कर्मचारी ने मारा था पत्थर
Saturday, Sep 13, 2025-07:19 PM (IST)

गुना(मिसबाह नूर): गुना से गुंडागर्दी का एक संगीन मामला सामने आय़ा है। नेशनल हाईवे 46 पर स्थित पगारा टोल नाके के कर्मचारियों को बस स्टाफ ने अगवा कर बुरी तरह पीट दिया। घायल कर्मचारी को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस बैरियर तोड़कर भाग रही थी
जानकारी के मुताबिक वारदात बीती रात की है। शताब्दी ट्रेवल्स की बस बीनागंज स्थित जोगीपुरा टोल नाके को क्रॉस करते हुए जा रही थी। राघोगढ़ क्षेत्र के पगारा टोल कर्मचारियों को सूचना मिली कि बस ओवरलोड है और जोगीपुरा में निर्धारित टोल भी अदा नहीं किया है । बस बैरियर तोड़कर भाग गई है।
सूचना मिलते ही पगारा टोल के कर्मचारी सतर्क हो गए। ग्वालियर की ओर जा रही बस जैसे ही पगारा पहुंची, यहां कर्मचारियों ने टोल के अलावा जोगीपुरा में ओवरलोड का चार्ज नहीं देने देने की जानकारी बस स्टाफ को दी । दोनों ओर से तीखी बहस होने लगी। उसके बाद बस स्टाफ ने चार्ज देने से मना कर दिया और बैरियर को तोड़ता हुआ आगे निकल गया।
सुपरवाइजर ने बस को मार दिया था पत्थर
इसी बीच पगारा टोल नाके पर मौजूद सुपरवाइजर ने बस में पत्थर मार दिया जिससे एक शीशा टूट गया। इसके बाद बस स्टाफ इतना आक्रोशित हो गया कि टोल पर मौजूद कर्मचारी योगेश्वर शर्मा को पकड़ कर बस के अंदर बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि पत्थर मारने वाला सुपरवाइजर बस स्टाफ का गुस्सा देखकर मौके से फरार हो गया था इसलिए योगेश्वर उनके हत्थे चढ़ गया, जिसे बस के अंदर मारपीट करते हुए शताब्दी ट्रेवल्स गुना की ओर बढ़ गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने बस का पीछा किया और गुना के नजदीक बिलोनिया के पास लगभग 22 किलोमीटर दूर जाकर बस को रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले बस स्टाफ ने योगेश्वर के साथ बुरी तरह मारपीट की थी। हद तो तब हो गई जब मौके पर पहुंची पुलिस ने बस से स्टाफ को योगेश्वर को बाहर निकालने के आदेश दिया लेकिन बस में मौजूद कर्मचारी पुलिस से भी बहस करने लगे।
पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
मामला तूल पकड़ते देख धरनावदा थाने की पुलिस ने गुना पुलिस को मौके पर बुलाया इसके बाद बस के अंदर योगेश्वर के साथ मारपीट कर रहे स्टाफ की जमकर खबर ली गई। धरनावा थाने की पुलिस बस स्टाफ और बस को रुठियाई चौकी ले गई है। मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी सामने आ रही है जबकि बस को ज़ब्त कर लिया गया है। टोल कर्मचारी योगेश्वर को गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।