कारोबारी से डिप्टी कमिश्नर ने कहा-चालान भरना पड़ेगा, कारोबारी बोला- BJP महामंत्री से बात कराऊं क्या ?
Sunday, Jan 25, 2026-04:19 PM (IST)
(खंडवा):खंडवा में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान काफी माहौल गर्म हुआ और कहीं-कहीं बहसबाजी भी देखने को मिली। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में राजस्व, पुलिस और निगम की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान कई दुकानों से सामग्री भी जब्त की गई जबकि 13 दुकानों का चालान भी किया गया। इस दौरान लोहामंडी में कई चबूतरे भी तोड़े गए और प्रशासन ने कड़ा संदेश दिया।
कारोबाजी गजेंद्र बजाज बोले- भाजपा नेता से बात कराएं क्या?
अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान बहसबाजी का भी माहौल देखने को मिला। एक कारोबारी भाजपा नेता की धौंस दिखाते नजर आए। दरसअल संयुक्त अतिक्रमण दल टाउन हाल रोड पर गजेंद्र बजाज की दुकान पर पहुंचा। उपायुक्त ने बजाज को रास्ते से सामग्री हटाने के लिए कहा तो गजेंद्र बजाज भाजपा नेता से फोन पर बात कराने की बात कहने लगे।
कारोबारी गजेंद्र बजाज ने फोन लगाकर उपायुक्त से कहा कि क्या भाजपा के जिला महामंत्री से बात कराऊं? अभी चालान नहीं करो, कुछ देर से सामान हटा लूंगा। इस पर उपायुक्त ने सहयोग करने के लिए कहा लेकिन सामग्री नहीं हटाई गई और चालान भरने से इंकार कर दिया। ऐसा करने से निगम टीम ने पटरी पर सामग्री से भरी बोरियां को जब्त कर लिया और कारोबारी गजेंद्र बजाज देखते रह गए।
लोहामंडी में हुई अलग-अलग कार्रवाई,उठ रहे सवाल
प्रशासनिक अमले ने अतिक्रमण हटाने के दौरान 20 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन इस कार्रवाई पर भी सवाल उठे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व पार्षद की दुकान पर तोडने की बजाय जुर्माना भरवाकर छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी ओर कइयों के खिलाफ चबूतरे तोडने तक की कार्रवाई हुई । आरोप ये भी लग रहे हैं कि भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की गई है, जुर्माना भी अलग-अलग तरीके से वसूल किया गया है।

