BJP नेता की सरेआम गुंडागर्दी, नायब तहसीलदार को खुली धमकी,बोले-आप जैसे रोज 5 अधिकारी आते हैं, बाजा बजा दूंगा
Thursday, Jan 22, 2026-08:09 PM (IST)
(अंबिकापुर): छत्तीसगढ़ के सरगुजा से भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार के साथ आए अमले के साथ धमकी देने का मामला सामने आय़ा है।
सुनील गुप्ता नायब तहसीलदार को धमकाते नजर आए
जानकारी के मुताबिक सीतापुर में भाजपा नेता के निवास पर अवैध धान भंडारण की सूचना पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी। लेकिन इसी दौरान भाजपा नेता अधिवक्ता आपा खो बैठे और कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार को ही धमकी दे दी।
आरोप है कि भाजपा नेता ने कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि जानकारी लेकर जब्ती बनाइए, वरना मैं कोर्ट में चला जाऊंगा, आपके जैसे रोज 5 आदमी आते हैं। इतने से धान से मैं करोड़पति थोड़ी न बन जाऊंगा, लेकिन बाजा बजा दूंगा, जहां भी रहोगे। ऐसे शब्द बोलते ही मौके पर सनसनी मच गई।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और अधिवक्ता सुनील गुप्ता के निवास पर अवैध धान भंडारण की खबर मिली थी।इसी को लेकर गुरुवार दोपहर को सीतापुर नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने प्रशासनिक टीम के साथ छापामार कार्रवाई की।
जैसे ही भाजपा नेता का अपने यहां कार्रवाई सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए और प्रशासनिक टीम को धमकी देनी शुरु कर दी। उन्होंने कहा आपके जैसे 5 आदमी रोज हमारे पास आते हैं। बड़े अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक आते हैं लेकिन जब फंसते हैं तो हमारे पास ही आते हैं। इस दौरान प्रशासनिक अमला देखता रहा और सुनील गुप्ता अपना रौब और रुतवा झाड़ते रहे। इसी बीच नायब तहसीलदार ने कहा कि ढंग से बात करिए तो भाजपा नेता फिर भड़क गए और बोले कि मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। लिहाजा भाजपा नेता की धमकी और गुंडागर्दी काफी सुर्खियां बटोर रही है।

