CAA: शिवराज ने मोदी को भगवान राम और शाह को हनुमान बताया

Thursday, Jan 30, 2020-01:49 PM (IST)

भोपाल: भाजपा के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम व गृह मंत्री अमित शाह को रामभक्त हनुमान बताया। शिवराज ने इस बात को दोहराया कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लागू करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री की तुलना भगवान राम और हनुमान से की और कहा कि दोनों ही निडर है। नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि खतरों से नहीं घबराते हैं। वह शेर हैं। यदि नरेंद्र मोदी भगवान राम हैं, तो अमित शाह भगवान हनुमान।

PunjabKesari

चौहान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत सीएए को लागू करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने पीएम मोदी यदि भगवान राम है तो कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सीएए के मुद्दे पर देशवासियों को गुमराह कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News