जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई, वो हमने 10 सालों में कर दिखाए- कैबिनेट मंत्री सखलेचा, तेंदुपत्ता संग्रहणकों को वितरित किया सामान

Sunday, Sep 10, 2023-06:40 PM (IST)

नीमच (सिराज खान): नीमच जिले के आखरी छोर ग्राम जाट में वन विभाग की सब रेंज जाट के द्वारा मुख्यमंत्री की चरण पादुका योजना में तेंदुपत्ता संग्रहण करने वालों को जूते चप्पल अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा कार्यक्रम में बतौर मुख्य आथिति शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जावद रेज़ के 2450 हितग्राहियों को संसाधन दिए गए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चरण पादुका योजना के अंतर्गत वन विभाग की जावद रेंज के अन्तर्गत आने वाली जाट सब रेंज मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तेदूपत्ता संग्राहकों को जंगल में तेंदुपत्ते का संग्रह करने में परेशानी होने के कारण उनको संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे है, जिसमें जूते चप्पल छाता पानी की बोतल साड़ी आदि का वितरण कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया। इस दौरान नीमच जिले के वनमंडलाधिकारी ए. के. अटोदे ने वन विभाग के द्वारा हितग्राहियों के लिए चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। जावद और रतनगढ़ वन परिक्षेत्र के 13 फांडों के 2450 हितग्राहियों को वर्ष 2022 की सामग्री का वितरण हुआ।

इस दौरान मंत्री सखलेचा ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं  के बारे विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि बढ़कर मिलने की घोषणा करते हुए कहा कि केबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने तय कर लिया है कि गैस सिलेंडर 450 रूपये में मिलेगा और अब प्रधानमंत्री आवास योजना में फिर से नए लोगों को मकान मिलेंगे। मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूल के बच्चों से भी कहा कि 75% मार्क्स लाने वाले बच्चों को और जिनके 65% के ऊपर मार्क्स आये हैं ऐसे 10 से 12 वीं के बच्चों को लेपटॉप भी दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि जो काम कांग्रेस की 60 सालों वाली सरकार में नहीं हुए वो हमने पिछले 10 सालों मे किए हैं। मध्यप्रदेश एक बीमारूराज्य था जिसको शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित प्रदेश बनाया है। अभी अमृत काल चल रहा है। हम देश को और आगे ले जाना चाहते है। आप सब सुनिश्चित करो आने वाले चुनाव में आपको बहकाने कई विरोधी दल के लोग आएंगे मगर आपको बहकना नहीं है।  विकास देखना है और आगे बढ़ना है जो कि सिर्फ शिवराज सिंह चौहान ही कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग से नीमच वनमंडलाधिकारी एस के अटोदे, वनउपमंडालाधिकारी दशरथ अखंड, जावद वनपरिक्षेत्रधिकारी विपुल करोसीया और सब रेज़ जाट सब रेज़ ग्वालियर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान भाजपा नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिसमें जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शम्भुलाल धाकड़, जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, जिला मंत्री सतीश व्यास, भाजपा रतनगढ़ मंडल अध्य्क्ष जसवंत बंजारा, जाट सरपंच लालूराम भील जावद जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल कुमावत युवा मोर्चा अध्यक्ष रतनगढ़ लाला राम धाकड़, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र कुमार नाहर आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News