गैस रिफिलिंग के दौरान कार में लग गई भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम..
Wednesday, Mar 20, 2024-05:44 PM (IST)
बैतूल। (विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शोभापुर कॉलोनी में आगजनी की घटना से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित दुकान संचालकों में अफरा तरफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हाजी हुसैन की खान साइकिल स्टोर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कार में गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक ऑल्टो कार में आग लग गई। साइकिल स्टोर में पेट्रोल बेचने के अलावा गैस भी रिफलिंग की जाती थी। गैस रिफलिंग करने की वजह से ही आगजनी की घटना हुई है।
लोगों का कहना है कि भरे बाजार में वर्षो से कार में गैस भरने का अवैध काम चल रहा था। मना करने पर भी दुकान संचालक द्वारा व्यापारियों की बात नहीं मानी जाती थी। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग ने दुकान में रखे टायर ट्यूब को भी चपेट में ले लिया था। पाथाखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने साइकिल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।