टीकमगढ़ - झांसी हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, बुरी तरह फंसे दो युवक, ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर निकाला एक की मौत

Saturday, Aug 03, 2024-01:54 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में झांसी हाईवे पर शुक्रवार की देर रात को एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो युवक कार के अंदर फस गए थे। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा गया, यहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम हो रहा है, यह घटना देर रात 1:30 बजे की है झांसी हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के तारागढ़ तालाब के पास होंडा सिटी कार अनियंत्रित हुई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।


 हादसे के दौरान कार में मोईन खान और फैजल खान सवार थे, तभी हाईवे पर जा रहे लोगों और आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी गई जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मोईन खान को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari
फैजल का अभी इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि युवक कानपुर के रहने वाले हैं। वह अपने रिश्तेदार के घर टीकमगढ़ आ रहे थे, इस दौरान सड़क पर बैठे जानवरों को बचाने के दौरान कार अनियंत्रित हो गई थी ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News