BJP विधायक प्रदीप पटेल पर मामला दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप

2/4/2020 11:42:20 AM

रीवा(भूपेंद्र शर्मा): भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय राज्य मार्ग अवरूद्ध करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर शहर के चोरहटा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक पर आरोप है कि वे दो दिन पहले परिवहन विभाग की कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय राज्य्मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए थे। जिसके कारण परिवहन विभाग की कार्रवाई रुक गई थी और रास्ता भी घंटों बंद रहा था।

PunjabKesari

दरअसल, दो दिन पहले चोरहटा बाईपास में परिवहन विभाग का संभागीय उड़नदस्ता वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इसी समय मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल वहां से गुजर रहे थे। वे चेकिंग देख कर रुके और अपने वाहन से बाहर निकले।

PunjabKesari

इतना ही नहीं उन्होंने परिवहन विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए अवैध वसूली का आरोप लगाया और वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे आरटीओ मनीष त्रिपाठी व पुलिस द्वारा बातचीत कर धरना खत्म कराया जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा विधायक के खिलाफ थाने में कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई गई। इससे पहले भी विधायक आरटीओ चेक पोस्ट में घुस कर अवैध वसूली करने का आरोप लगा चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News