डिजिटल मार्केटिंग से मोटी कमाई का झांसा देकर 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी, ऑफिस बंद कर भाग गए आरोपी
Sunday, Dec 08, 2024-06:51 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना शहर में एक युवा ने दर्जनों लोगों से डिजिटल मार्केटिंग में निवेश के बाद मोटी कमाई का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी अपने साथी के साथ रुपए समेटकर गुना से फरार हो गया है। लालच में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वाले 24 से ज्यादा लोग रविवार को पुलिस थाने में पहुंचे और अपनी आपबीती बयां की है। जानकारी सामने आई है कि गुना कोतवाली थाना अंतर्गत बूढ़े बालाजी निवासी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक कम्पनी में राशि निवेश कराने का लालच देकर जिले के दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने गुना शहर के ही कैंट में अपना दफ्तर खोला था। जिसमें वे निवेशकों को बुलाकर समझाते थे कि उनकी कम्पनियां डिजिटल मार्केटिंग में पैसा निवेश करती हैं। कुछ ही समय में राशि दोगुनी से तीन गुनी हो जाती है। शुरुआत में निवेशकों ने छोटी रकम इन्हें सौंप दी।
आरोपियों ने लालच बढ़ाने के उद्देश्य से कई लोगों का पैसा भी वापस कर दिया। इसके बाद निवेशक उनके झांसे में आ गए और लाखों रुपए बिना सोचे-समझे निवेश कर दिए। रकम जब करोड़ों में पहुंच गई तो आरोपी अपना सामान समेटकर गुना से ही फरार हो गए हैं। निवेशकों ने उन्हें तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग रहा है। फिलहाल सामने आए 24 शिकायकर्ता निवेशकों ने एसपी को करीब 3 करोड़ 63 लाख रुपए का हिसाब दिया है, जो उन्होंने दोनों ठगों को सौंपा था। शिकायत में बताया गया है कि पूरे ठग गिरोह को 25 वर्षीय युवा लीड कर रहा था। वही निवेशकों को अपने झांसे में लेता था और बड़ी-बड़ी कम्पनियों में पैसे निवेश करने की प्रक्रिया से लेकर ब्याज के माध्यम से मोटी रकम वापस मिलने का झांसा भी देता था।
पहले कोतवाली फिर जाना पड़ा कैंट करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हुए निवेशकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, ठगी का मास्टरमाइंड गुना शहर कोतवाली क्षेत्र में बूढ़े बालाजी का रहने वाला है। इसलिए निवेशक सबसे पहले शहर कोतवाली में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए। हालांकि उन्हें पुलिस द्वारा बताया कि आरोपियों ने ठगी कैंट क्षेत्र में दफ्तर खोलकर की थी, इसलिए उनकी शिकायत कैंट थाने में ही दर्ज होगी। इसके बाद निवेशकों को कैंट थाने का रुख करना पड़ रहा है, जहां फिलहाल आवेदन दिया गया है। पुलिस एफआईआर की कार्रवाई कर रही है।