शिवपुरी के एक होटल में दतिया के युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी
Saturday, Oct 05, 2024-02:20 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले दिनारा थाना क्षेत्र में एक होटल में पार्टी कर रहे दतिया जिले के रहने वाले युवक में तीन युवकों ने गोली मार दी। फायरिंग करने के बाद मौके से हमलावर भाग गए, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि दतिया के जिगना थाना क्षेत्र में रहने वाला तारा सिंह यादव अपने तीन दोस्तों के साथ शिवपुरी में एक होटल में पार्टी करने पहुंचा था।
यहां उस से पुरानी रंजिश रखने वाले विशाल यादव, मुन्ना यादव और ब्रह्मा यादव ने मौके पर आकर उस पर फायरिंग कर दी। दिनारा थाना पुलिस का कहना है कि तारा सिंह और उसके कुछ साथी एकांत में बैठकर शराब पी रहे थे इस दौरान कुछ लोग आए और फायरिंग की है। तारा सिंह के पैर में गोली का छर्रा लगा है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी मामले की जांच की जा रही है।