मंदसौर में ढाबा संचालक पर फायरिंग, पैर से आर - पार हुई गोली

Thursday, Oct 03, 2024-12:41 PM (IST)

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार की रात को फोर लाइन बायपास पर ढाबा संचालक पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी ढाबा संचालक की जांघ में गोली लगी है। उनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को ढाबा संचालक कृष्णपाल अपने ढाबे पर बैठे हुए थे तभी बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। कृष्णपाल ने भी हमलावरों पर मोबाइल फेंका लेकिन तब तक आरोपियों ने दो फायर कर दिए थे। 

PunjabKesariएक गोली कृष्णपाल के जांघ को आर पार करती हुई निकल गई। कृष्णपाल को ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी तत्काल अस्पताल ले गए यहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको निजी अस्पताल ले गए कृष्णपाल की हालत ठीक है आपको बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर यह फायरिंग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News