इंदौर MPPSC कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन मामले में कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर मामला दर्ज
Monday, Dec 23, 2024-02:58 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एमपीपीएससी कार्यालय के बाहर हुए बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि कोचिंग संस्थानों के संचालकों ने छात्रों को बिना अनुमति के MPPSC कार्यालय पर लाकर धरना प्रदर्शन कराया था।
यह धरना प्रदर्शन बुधवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार देर रात तक जारी रहा। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें समझाया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
कलेक्टर ने छात्रों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग संस्थानो के संचालको पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है, और अब देखना होगा कि इस मामले में आगे छात्रों का क्या रुख होगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति के प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है, और इस संबंध में जांच जारी है।