गुना में लोगों के 45 लाख रुपए लेकर भागी क्रेडिट सोसाइटी, जानिए क्या है पूरा मामला

Wednesday, Feb 19, 2025-03:25 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना से एक सोसायटी में निवेश करने वाले सैकड़ों ग्राहकों की गाढ़ी कमाई हड़पकर एक और संचालक फरार हो गया है। आरोपी ने लोगों को इस तरह झांसे में लिया था कि किसी को नाम-मात्र का शक नहीं हुआ। जब तक उन्हें धोखाधड़ी का पता चलता, तब तक आरोपी 40 से 45 लाख रुपए समेटकर गायब हो चुका है। जानकारी के मुताबिक अशोकनगर के रहने वाले सुनील ने नवम्बर 2023 में बीजी रोड़ पर एल.जे.सी.सी. लस्टिनेस जनहित क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी नाम का दफ्तर खोला था। उसने निवेशकों को बताया था कि उसकी सोसायटी भारत सरकार से पंजीकृत है। इतना ही नहीं वह स्वयं एक धनाढ्य परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता नवोदय विद्यालय में पदस्थ हैं। 2-5 लाख रुपए तो वह अपने घर से भुगतान कर सकता है।

 लिहाजा लोग सुनील के झांसे में आ गए और रोजाना मेहनत से कमाई अपनी गाढ़ी कमाई उसके हवाले करने लगे। अचानक 12 फरवरी को सुनील से निवेशकों का सम्पर्क होना बंद हो गया। सोसायटी के कलेक्शन एजेंट भी उसे तलाश नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुनील करीब 40 से 45 लाख रुपए लेकर फरार हो चुका है। यहां तक उसकी पत्नी जो कि फिलहाल गुना में ही रहती है, उसे भी सुनील की कोई खबर नहीं है। सोसायटी के संचालक की शिकायत करने पहुंचे कलेक्शन एजेंट ने बताया कि वे तो महज 4-5 हजार रुपए महीने के वेतन पर नौकरी करते थे। सभी ग्राहक भी सुनील ने ही तलाशकर दिए थे। उन्हें दिसम्बर 2024 में ही सुनील पर संदेह हो गया था, क्योंकि उसने पासबुक में एंट्री करना बंद कर दी थी।

PunjabKesariहालांकि सुनील इतना शातिर था कि उसने ग्राहकों को बिल्कुल भी शक नहीं होने दिया और धीरे-धीरे अपने गलत इरादों को पूरा करने में जुटा रहा। अंतत: एक सप्ताह पहले अचानक गायब हो गया। जिसके बाद निवेशक और सोसायटी के कलेक्शन एजेंट सुनील को लगातार तलाश कर रहे हैं। उन्होंने एसपी ऑफिस को भी आवेदन दिया है। कई निवेशकों की हालत इतनी खराब है कि उन्होंने अपनी पूरी कमाई सुनील जैसे जालसाज के हवाले कर दी। किसी की बेटी की शादी होनी है तो कोई बीमार है। लोगों की उम्मीद प्रशासन पर टिकी हुई है कि वे सुनील को तलाश कर लाएगा और किसी तरह उनकी कमाई उन्हें वापस मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News