गुना में 6 महीने की बच्ची का बदमाशों ने किया अपहरण मांगी फिरौती, पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद

Sunday, Nov 03, 2024-12:42 PM (IST)

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन कस्बे में 4 बाइक सवार युवक एक 6 साल की मासूम बच्ची को उसके दादा की गोद से छीनकर भाग गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। इसके चलते आरोपी नजदीकी गांव के सरपंच को बच्ची सौंपकर फरार हो गए हैं। आरोपियों की पहचान पीड़ित परिवार की जमीन के पूर्व बटियादार के रूप में हुई है। घटनाक्रम के करीब 12 घंटे बाद भी पीड़ित परिवार दहशतजदा है। मामला फिरौती से जुड़ा भी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोन नगर की सरस्वती कॉलोनी निवासी बलराम सिंह रघुवंशी शनिवार शाम लगभग 6 बजे अपनी 6 महीने की पोती को गोद में लेकर घर के बाहर टहल रहे थे। 

तभी 2 बाइक पर सवार 4 लोग आए और बच्ची को बलराम की गोद से छीन लिया। बलराम सिंह रघुवंशी ने आरोपियों को पकडऩे के लिए संघर्ष किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। अपहरणकर्ताओं के भागने के बाद पूरा परिवार आरोन पुलिस थाने पहुंचा, जहां घटनाक्रम की जानकारी दी गई। एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीम गठित कर आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि लगभग 4 घंटों बाद आरोपी शहरी क्षेत्र के नजदीक ही स्थित ग्राम पंचायत ककरूआ के सरपंच को बच्ची सौंपकर भाग निकले। पुलिस की मशक्कत के चलते बच्ची को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

PunjabKesariपुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि बाईक सवार 4 आरोपियों में से एक व्यक्ति पीड़ित परिवार के खेत का बटियादार रह चुका है। आरोपियों की मंशा फिरौती मांगने की थी। लेकिन पुलिस टीम की सक्रियता और गश्त को देखते हुए वे समझ गए कि भागना मुश्किल है, इसलिए बच्ची को छोड़कर फरार होने में ही भलाई समझी। आरोन पुलिस के मुताबिक चारों अपहरणकर्ताओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News