सागर में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Sep 29, 2024-04:35 PM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में आने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि शुक्रवार को दोपहर को उसका पति काम पर गया था और बच्चे स्कूल में थे जब महिला घर पर अकेली थी इस दौरान किराना दुकान चलाने वाला आरोपी घर में घुस गया और उसने दरवाजा बंद कर महिला के साथ गलत काम किया।

विरोध करने पर उसके हाथ पकड़ लिए थे, इस घटना के बाद आरोपी ने महिला से कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News