युवक और युवती को महंगा पड़ गया शौक ,रेलवे स्टेशन पर बनाई रील, आरपीएफ ने दर्ज किया मुकदमा...
Sunday, Feb 18, 2024-07:36 PM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में रेलवे स्टेशन पर रील बनाना एक युवक और युवती को महंगा पड़ गया। छात्र और छात्रा ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर डांस करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इसके बाद आरपीएफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के कटनी एंड पर डांस करते हुए रील बनाने और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपलोड करने के मामले में आरपीएफ ने सख्ती दिखाई है आरपीएफ ने रील में नजर आ रहे छात्र-छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवक और युवती ने पिछले दिनों शासकीय स्वशासी महाविद्यालय के कैंपस के अंदर भी डांस का वीडियो बनाया था। जिस पर कॉलेज के प्राचार्य ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। अब इस मामले में आरपीएफ ने युवक और युवती को आरपीएफ पोस्ट में तलब कर पूछताछ भी की है।