बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर भूमिगत हुआ सिंधिया समर्थक BJP नेता, तलाश में CBI पुलिस

Monday, Aug 02, 2021-03:30 PM (IST)

भिण्ड: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थित भाजपा नेता हरवीर सिंह कुशवाहा की सीबीआई को तलाश है। हरवीर कुशवाहा किसी बड़े बैंकिंग गड़बड़ी के मामले में आरोपित है और सीबीआई उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई टीम ने भिण्ड में आकर डेरा डाल रखा है। उनके गांव और शहर के मकान पर तलाश ली गई है। फिलहाल भाजपा नेता भूमिगत हो गए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह कुशवाहा और उनके दर्जन भर साथियों ने दिल्ली की एक बैंक को करोड़ों का चूना लगाया है। वहीं वह खुद को  भिंड में अपने आप को इफको कंपनी का डीलर बताता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News