बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर भूमिगत हुआ सिंधिया समर्थक BJP नेता, तलाश में CBI पुलिस
Monday, Aug 02, 2021-03:30 PM (IST)

भिण्ड: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थित भाजपा नेता हरवीर सिंह कुशवाहा की सीबीआई को तलाश है। हरवीर कुशवाहा किसी बड़े बैंकिंग गड़बड़ी के मामले में आरोपित है और सीबीआई उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई टीम ने भिण्ड में आकर डेरा डाल रखा है। उनके गांव और शहर के मकान पर तलाश ली गई है। फिलहाल भाजपा नेता भूमिगत हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि हरवीर सिंह कुशवाहा और उनके दर्जन भर साथियों ने दिल्ली की एक बैंक को करोड़ों का चूना लगाया है। वहीं वह खुद को भिंड में अपने आप को इफको कंपनी का डीलर बताता था।