लोक गायक मुकेश धुर्वे के साथ हुए सड़क हादसे का CCTV आया सामने, बोलेरो की टक्कर से हुई थी मौत
Tuesday, Aug 22, 2023-06:28 PM (IST)

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल जिले के शाहपुर में जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आदिवासी लोक गीत गायक मुकेश धुर्वे को बोलेरो ने टक्कर मार दी थी जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे शाहपुर में मातम छा गया था। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जयस प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ हुए हादसे का वीडियो आया सामने,
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) August 22, 2023
बोलेरे की टक्कर के बाद मुकेश धुर्वे की हुई थी मौत#mukeshdhurve #betul #cctv pic.twitter.com/crmgavCZSn
दरअसल घटना के समय मुकेश धुर्वे छाता लेकर पैदल घूमने निकले थे और सामने से बेकाबू बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना स्थल के समीप लोक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई जिसमें दिख रहा है कि मुकेश धुर्वे बेकाबू बोलेरो को देखकर खुद को बचाने के लिए दौड़ते भी है, लेकिन बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि उनको मौका नहीं मिल पाया।
गौरतलब है कि यूट्यूब पर मुकेश धुर्वे के आदिवासी लोक गीतों को काफी पसंद किया जाता है और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके फालोअर है। जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी सभी को दुख भी हुआ। घटना के बाद जयस संगठन ने शाहपुर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। हालांकि इस घटना में बोलेरो चालक विवेक शुक्ला और उनके साथ बैठे अनूप मालवीय भी घायल हो गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया दिया गया था।