केंद्र और प्रदेश की टीम ने किया इंदौर का दौरा, स्वच्छता और पर्यावरण को लेकर किए गए कामों को देखा
Friday, Mar 28, 2025-07:47 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): केंद्र सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु पर्यावरण विभाग का दल केंद्रीय अतिरिक्त सचिव नरेश पाल गंगवार और प्रदेश के पर्यावरण सचिव नवनीत कोठारी के नेतृत्व में इंदौर पहुंचा,जहां उन्होंने शहर के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की,इस दौरान उन्होंने इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा एयर क्वालिटी इंडेक्स के अलावा प्लास्टिक क्रेडिट के, कचरा सेग्रीगेशन के लिए किये जा रहे कामों की भी जानकारी ली।
जहां निगमायुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर नगर निगम के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। केंद्रीय अतिरिक्त सचिव नरेश पाल गंगवार ने इंदौर के अधिकारियों को वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वहीं उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर,पर्यावरण और एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने में जो प्रयास कर रहा है वह अपने आप में बड़ा प्रयास है।
अगर आगे भी ऐसा ही काम किया गया तो इंदौर वायु गुणवत्ता के मामले में भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है। फिलहाल केंद्र की टीम, इंदौर की स्वच्छता और पर्यावरण के लिए किये गए कामों से काफी प्रभावित हुई है।