#SC-ST आरक्षण को लेकर केंद्र की नीयत साफ नहीं- राजीव शुक्ला

Friday, Feb 14, 2020-04:03 PM (IST)

इंदौर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला और कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे। आरक्षण को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार का आरक्षण के प्रति रवैया साफ नहीं है। एससी एसटी आरक्षण पर ज्यादती हो रही है। इसे लेकर केंद्र सरकार की नीयत साफ नहीं है। सरकार गरीबों का हक छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि आरक्षण मामले को उतराखंड सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार ही कोर्ट लेकर गई थी।

PunjabKesari

मीडिया से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीब वर्ग के आरक्षण की बात की है और आरक्षण मामले में आगे कांग्रेस आंदोलन भी करने जा रही है । वही प्रमोशन पर आरक्षण को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कोर्ट का हवाला देते हुए किसी भी टिप्पणी से इंकार कर दिया। आरक्षण से अलग हटकर उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है इसका श्रेय किसी भी पार्टी को नहीं लेना चाहिए।

PunjabKesari

वहीं दिल्ली में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि दिल्ली को सजाने संवारने और विकास का श्रेय कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित को जाता है और इन बातों को हम वोट में नहीं बदल पाए। ये संगठन की खामियां है जिसे दूर किया जाएगा। दिल्ली में लोग, भाजपा को हराना चाहते थे इसलिए आम आदमी पार्टी को इसका लाभ मिला, भाजपा सम्पदायिक रूप से भड़का कर और चुनाव जीतने का प्रयास किया पर उसे अपने ही गढ़ गड में भी शिकस्त मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News