MP में बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद स्टेट लेवल चेस खिलाड़ी युवती ने उठाया खौफनाक कदम

Thursday, Dec 25, 2025-06:26 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया। घटना के बाद युवती के साथ रहने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है, जहां जागृति नामक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जागृति देवास की रहने वाली थी और हर्ष नामक युवक से उसकी दोस्ती थी। युवती को उसका पार्टनर हर्ष ही अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार जागृति उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और एक सप्ताह पहले ही वह इंदौर में हर्ष के पास रहने आई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि जागृति और हर्ष दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और उनके बीच कई बार किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।

वहीं, जागृति के परिजनों ने पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा है कि उनकी बेटी इंदौर कैसे आई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। बताया जा रहा है कि जागृति चेस की नेशनल प्लेयर भी रह चुकी है।

युवती की मौत के बाद कुछ आदिवासी संगठनों के लोग एमवाय अस्पताल पहुंचे और देवास कलेक्टर से मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जिस कमरे में युवती ने आत्महत्या की, वहां भी बारीकी से छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News