मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में छापेमारी के बाद, दस्तावेज जब्त कर वापस लौटी टीम
Sunday, Feb 20, 2022-04:40 PM (IST)

सूरजपुर: मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज की 17 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। यहां 17 फ़रवरी दोपहर एक बजे से टीम शक्कर कारखाने के कार्यालय और फैक्टरी में दस्तावेज खंगाले गए। जांच टीम शक्कर सेल मोलासिस बिक्री समेत ठेकेदारों की ओर से शक़्कर कारखाने में सप्लाई के GST रिकॉर्ड और संधारण को कब्जे में लेकर वर्ष 2017 से लेकर वर्तमान तक कि जीएसटी कलेक्शन की जांच पड़ताल कर रही थी।
35 घंटे की कार्रवाई और नजर नहीं आई गड़बड़ी
वहीं 35 घंटे चली कार्रवाई के बाद भी टीम को शक्कर फैक्ट्री में किसी गड़बड़ी की बात नजर नहीं आई। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जून 2017 से 20 के बीच पहले भी काम किये तीन लेबर ठेकेदारों को संस्था की ओर से जीएसटी का इक्यावन लाख से अधिक का भुगतान किया गया था। यहां ठेकेदारों ने शासन को जीएसटी जमा नहीं किया। इससे सम्बंधित दस्तावेजों को जब्त कर टीम वापस लौट गई।