सेंट्रल जेल से स्वतंत्रता दिवस पर 24 कैदियों को किया रिहा, 2 महिला और 22 पुरुष कैदी हुए आजाद
Tuesday, Aug 15, 2023-04:11 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद बंदियों को आज उनके अच्छे चाल चलन के चलते रिहा किया गया है। बता दे सेंट्रल जेल 26 जनवरी और 15 अगस्त को जेल के बंद कैदियों को उनके अच्छे चाल चलन के चलते रिहा किया जाता है और इसी के चलते इस बार भी 15 अगस्त को भी इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को रिहा किया गया है।
बता दे इस बार इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद 24 बंदियों को रिहा किया गया, जिसमें दो महिला कैदियों के साथ ही 22 पुरुष कैदी शामिल है। बता दें जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने इस दौरान बताया कि जिन कैदियों को रिहा किया गया वह सभी आजीवन सजा के बंदी थे लेकिन जेल में रहते हुए उनका व्यवहार काफी अच्छा था और उनके इसी व्यवहार को देखते हुए शासन ने उनकी बची सजा को माफ कर दिया।
वहीं जो भी बंदी आज केंद्रीय जेल से रिहा हुए उनको पुष्पमाला डालकर जेल से रिहा किया गया। साथ ही जेल के अंदर बंद रहने के दौरान उन्होंने जिस तरह जेल के अंदर जो काम किया उसे जो कमाई की वह भी जेल प्रबंधक ने उन्हें सौंपी है।