चेन चोर को लड़की ने दौड़ कर पकड़ा, भीड़ ने की जमकर पिटाई

Tuesday, Sep 10, 2019-02:42 PM (IST)

भोपाल: एक बदमाश ने दिनदहाड़े कोचिंग से लौट रही 11वीं की छात्रा के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। लुटेरा पैदल भागता हुआ आया और चेन झपटने के बाद दौड़ लगा दी। छात्रा ने शोर मचाते हुए लुटेरे का पीछा किया और दूसरी गली में जाकर स्थानीय लोगों की मदद से लुटेरे को दबोच लिया। भीड़ ने बदमाश की पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवलो कर दिया। यह मामला कोहेफिजा थाना क्षेत्र का है।

PunjabKesari

थाना प्रभारी अमरेश बोहरे ने बताया कि 15 वर्षीय अनुश्री पिता अमन ओसवाल पंचवटी कॉलोनी में रहती है। वह मूलतः नरसिंहगढ़ की रहने वाली है, पिता सराफा व्यवसायी हैं। वह दो महीने पहले अपने फूफा ललित नहाटा के घर पढ़ने के लिए आई है। वह कक्षा 11वीं की छात्रा है। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह कोचिंग से पढ़कर घर लौट रही थी। जब अनुश्री पंचवटी कॉलोनी स्थित गर्ल्स स्कूल के समीप पहुंची, तभी पीछे से पैदल आए एक बदमाश ने उसके गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली और दौड़ लगा दी। लुटेरा भाग पाता इससे पहले छात्रा ने उसके पीछे चोर-चोर कहते हुए दौड़ लगा दी।

PunjabKesari

छात्रा की सजगता और हौसले से अगली गली में गुजर रहे लोगों ने लुटेरे को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरे का नाम प्रताप वार्ड गांधी नगर निवासी अरविंद कुशवाह बताया है। आरोपी के खिलाफ लूट प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News