Video: बीजेपी की बढ़ती परेशानी, फग्गन सिंह कुलस्ते के जनसंपर्क में खाली रही कुर्सियां

Monday, Nov 26, 2018-02:05 PM (IST)

मंडला: नेताओं की कार्यशैली से नाखुश जनता का आक्रोश अब देखते ही बनता है। ऐसा ही मामला लोक सभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के जनसंपर्क के दौरान सामने आया। जब मंडला में बीजेपी की आम जनसभा में उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा और भीड़ ना के बराबर देखने को मिली।

PunjabKesari

दरअसल, मण्डला क्षेत्र के मंडला नैनपुर बम्हनी बिछिया में लोकसभा सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते की सभा आयोजित हुई। लेकिन इस सभा में पूरे समय खाली कुर्सियां ही देखने को मिली। जबकि इसी मंच पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन ठाकुर भी मौजूद रहे। हालांकि इस सभा का आयोजन मुख्य मार्गो में किया गया था तांकि बढ़-चढ़ कर भीड़ जुटाई सके। बाबजूद इसके सारी कुर्सियां खाली देखने को मिली। इससे साफ पता चलता है कि लोग नेताओं से खासा नाराज है। खासतौर से फग्गन सिंह कुलस्ते जिनसे मंडला जिले को बहुत उम्मीदें थी। मुट्ठी भर लोगों की सभा बीजेपी और कुलस्ते के लिए चिंता का विषय बन गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News