बीजेपी के वरिष्ठ नेता की हालत गंभीर, एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजे गए
Monday, Dec 15, 2025-11:56 AM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज की तबीयत अचानक गंभीर हो गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया, जहां एम्स भोपाल में उनका इलाज किया जाएगा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल स्वयं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे और डॉ. वेदांती के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार को लेकर विस्तृत चर्चा की और बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स भोपाल रेफर करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ही एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर डॉ. वेदांती को भोपाल रवाना किया गया।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ. वेदांती को भोपाल भेजते समय उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल स्वयं मौजूद रहे। इस दौरान डीन डॉ. सुनील अग्रवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया और इलाज से संबंधित आवश्यक मेडिकल प्रक्रिया पूरी की।
राजनीतिक और सामाजिक जीवन
डॉ. रामविलास वेदांती का जन्म 7 अक्टूबर 1958 को रीवा में हुआ था। वे 12वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ सीट से भाजपा सांसद रहे, जबकि इससे पहले 1996 में मछलीशहर से भी लोकसभा पहुंचे थे। राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका के चलते उन्हें राम मंदिर जन्मभूमि न्यास का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।
फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर समर्थकों और राजनीतिक हलकों में चिंता का माहौल है। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

