चैतन्य कश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में शामिल होंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा

Sunday, May 07, 2023-11:30 AM (IST)

रतलाम (समीर खान): रतलाम के नेहरु स्टेडियम में पिछले 20 दिनों से हो रही क्रिकेट स्पर्धा का आज 21वें दिन समापन हो रहा है। चैतन्य कश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 (Chaitanya Kashyap MLA Cricket Festival 2023) के नाम से हुई जिले की इस सबसे बड़ी क्रिकेट स्पर्धा के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) रहेंगे। इस दौरान विजेता टीम को 2 लाख रुपये जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। विधायक चैतन्य कश्यप ने बताया कि रात्रिकालीन क्रिकेट महोत्सव का भव्य समापन और पुरस्कार वितरण समारोह 7 मई को रविवार रात्रि 8 बजे, नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा।

खिलाड़ियों को दी जाएंगे आकर्षक पुरस्कार

समारोह में विशिष्ट मेहमान अजय जडेजा के साथ मुख्य अतिथि अनिल फिरोजिया (anil firojiya), प्रहलाद पटेल, महापौर नगर निगम रतलाम रहेंगे। विधायक चैतन्य कश्यप क्रिकेट महोत्सव 2023 के तहत बीते 21 दिनों से टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा चल रही है। स्पर्धा में कुल 208 टीमों ने भाग लिया था। इस दौरान सभी टीम के सभी खिलाड़ियों को किट भी वितरित की गई थी। स्पर्धा के फाइनल में विजेता टीम को 2 लाख रूपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को एक लाख रूपए और ट्रॉफी, सेमी फाइनल विजेता टीम को 30 हजार, क्वार्टर फाइनल विजेता टीम को 15 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। रात्रिकालीन क्वॉलीफाईंग 64 टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को सोनाटा रिस्ट वॉच के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

 

क्रिकेट महोत्सव के तहत प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के लिए नेहरू स्टेडियम में दो मैदान और आईटीआई खेल मैदान को तैयार किया गया था। दूसरे दौर में दूधिया रोशनी के बीच स्टेडियम में रात्रिकालीन मुकाबले चल रहे हैं। स्पर्धा के दौरान आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News