चंबल उफान पर, 20 गांवों में बाढ का खतरा

8/3/2018 12:26:14 PM

भिंड : मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडऩे वाली चंबल नदी में पिछले नौ दिनों में करीब आठ मीटर पानी बढऩे से आसपास के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जल संसाधन विभाग के आंकडों के मुताबिक, 24 जून को उदी घाट पर चंबल नदी 108.32 मीटर के जलस्तर पर थी।
PunjabKesari
कल इसी घाट पर चंबल का जलस्तर 116.07 मीटर दर्ज किया गया। भिंड-इटावा रोड पर चंबल नदी के पुल की कुल ऊंचाई 122 मीटर है, जबकि इस पुल के 119.60 मीटर पर खतरे का निशान है। वर्तमान में नदी यहां खतरे के निशान से महज तीन मीटर नीचे बह रही है।  
PunjabKesari
इस साल दो अगस्त तक जिले में औसत 558.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक 267.3 मिमी बारिश ही हुई थी। इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 83.5 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।  सूत्रों के मुताबिक नदी में पानी बढऩे के बाद भिंड और अटेर ब्लॉक के 20 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बाढ की आशंका को लेकर प्रशासन सतर्क है।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News