गणेश विसर्जन के दौरान मातम में बदली खुशियां, डूबे 2 युवक

Friday, Sep 13, 2019-01:27 PM (IST)

सिंगरौली(अनिल सिंह): सिगरौली की मियार नदी पर गणेश विसर्जन के दौरान लापरवाही के चलते 2 लोगों के डूबने से मौत हो गई। डूबने वाले 2 नवयुवक हैं। दोनों में से एक का शव बरामद कर लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। 

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार, मियार नदी के किनारे गणेश विसर्जन के दौरान लोग खुशी से गणेश विसर्जन कर रहे थे। तभी एक छोटी सी लापरवाही से 2 ही सेकंड में खुशी मातम में बदल गई। हादसा उस वक्त जब मर्ति विसर्जन के बाद दो युवक गहरे पानी में उतर गए और देखते ही देखते पानी में समा गए। डूबने वाले एक युवक पवन का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे हिर्दय सिंह की तलाश जारी है।

PunjabKesari

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वैढ़न कोतवाली के सीएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि युवके नशे में धुत थे और परिजनों के बार बार मना करने के बावजूद गहरे पानी में उतर गए। इससे भी बड़ी लापरवाही यह थी कि गणेश विसर्जन के लिए जो स्थान नियुक्त किया गया था। उससे हटकर तेज धार प्रवाह वाले स्थान पर विसर्जन किया गया जिससे दोनों युवक बह गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News