नगर परिषद बैठक में हंगामा, अध्यक्ष फूट-फूटकर रोईं, बैठक स्थगित

Wednesday, Nov 05, 2025-03:12 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर परिषद में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में जमकर हंगामा हुआ। विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष राम जानकी मालाकार और कुछ पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अध्यक्ष फूट-फूटकर रो पड़ीं और बैठक को तत्काल स्थगित करना पड़ा।

PunjabKesari

बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हुई थी। इसमें क्षेत्रीय विधायक हजारीलाल दांगी, अध्यक्ष राम जानकी मालाकार, उपाध्यक्ष शीतल शर्मा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे। शुरुआत में चार प्रस्ताव -नामांतरण स्वीकृति, एक देश-एक चुनाव, जीएसटी,स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत- सर्वसम्मति से पारित हो गए।

PunjabKesari

विवाद तब भड़का जब जल यंत्रालय की भूमि पर बाउंड्री वॉल निर्माण और जनपद भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव आया, कुछ पार्षदों ने विरोध जताते हुए कहा कि नगर परिषद की जमीन जनपद को नहीं दी जानी चाहिए, बिना सीमांकन के जल यंत्रालय की भूमि पर निर्माण नहीं होना चाहिए। इसी मुद्दे पर बहस बढ़ी और मामला गर्मा गया। हंगामे के बाद अध्यक्ष के रो पड़ने पर बैठक को बीच में ही रोकना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News