पुरुष नसबंदी के फरमान सुनाने वाली छवि भारद्वाज पर गिरी गाज, स्वास्थ्य विभाग से हटाया

Friday, Feb 21, 2020-04:50 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में पुरुष नसबंदी का टारगेट पूरा करने का आदेश देने के बाद कमलनाथ सरकार कटघरे में खड़ी दिखाई दी है। वहीं फरमान जारी करने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश की संचालक आईएएस अफसर छवि भारद्वाज को स्वास्थ्य विभाग से हटा दिया गया है। भारद्वाज को अब मंत्रालय में OSD बनाया गया है। वो इससे पहले कलेक्टर जबलपुर और भोपाल में नगर निगम कमिश्नर रह चुकी हैं। इससे पहले जबलपुर में दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर भी वे सुर्खियों में आई थी।

PunjabKesari

बता दें कि कमलनाथ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग पुरुषों की नसबंदी को लेकर विभाग को टारगेट दिया था। इसके तहत हर महीने 5 से 10 पुरुषों के नसंबदी ऑपरेशन करवाना अनिवार्य किया गया। ऐसा नहीं करने पर कर्मचारियों को नो-वर्क, नो-पे के आधार पर वेतन नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News