इंदौर में शक्कर के नाम पर व्यापारियों को दो करोड़ से ज्यादा का चूना लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
Wednesday, Dec 11, 2024-06:49 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 2 करोड़ 61 लाख रुपए लेकर व्यापारियों को शक्कर नहीं देने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। शक्कर व्यापारियों को सस्ते दाम में शक्कर उपलब्ध करवाने के बहाने 2.61 करोड़ से अधिक रुपए एडवांस लेने के बाद उन्हें शक्कर नहीं देने वाले पुणे के व्यापारी मितेश नाहटा और साजन पांचपुते के खिलाफ इंदौर के 7 व्यापारी फर्म दर्शन इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण ट्रेडर्स, चंचल ट्रेडर्स, श्रीकृष्णा ट्रेडर्स, पी. योगेशचंद एण्ड कपंनी, नाकोडा शुगर ब्रोकर, आगम ट्रेडर्स और बीना के 2 व्यापारी फर्म राजेन्द्र कुमार ,अजीत कुमार सर्वोदय चौक बीना और महावीर किराना भंडार ने शिकायत की थी। व्यापारियों ने शिकायत की थी कि रुपए लेने के बावजूद मितेश और साजन ने शक्कर सप्लाई नहीं की है।
व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, इस मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बुधवार को बताया की एफआईआर दर्ज होने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम जब आरोपी मितेश नाहटा को गिरफ्तार करने कार से पुणे के लिए रवाना हुई। पुलिस के आने की भनक लगते ही मितेश भाग खड़ा हुआ। जब पुलिस पुणे पहुंची उसके थोड़ी देर पहले ही वह भागा था।पुलिस को जानकारी लगी कि वह मुंबई की ओर भागा है तो पुलिस भी उस के पीछे लग गई। लोकेशन ट्रेस करने पर उसके एयरपोर्ट पर होने की जानकारी लगी।
इसके बाद पुलिस की टीम मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गई, लेकिन उसके पहले आरोपी मितेश फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ चुका था। इसकी जानकारी एसआई लुहारिया ने अपने अधिकारियों को दी, इसके बाद अधिकारियों ने उनकी टीम के फ्लाइट से दिल्ली जाने की व्यवस्था की और दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएफ को सूचना देकर आरोपी मितेश को एयरपोर्ट पर ही रुकवा दिया। फ्लाइट से 2 घंटे बाद दिल्ली पहुंचे एसआई ने मितेश को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया और फ्लाइट से उसे इंदौर लेकर पहुंच गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, वहीं दूसरे आरोपी साजन की पुलिस तलाश कर रही है।