छतरपुर: खदान के पानी में डूबने से भाई-बहन की मौत, 1 की हालत गंभीर, खनन कारोबारियों की लापरवाही से गई मासूमों की जान
Monday, Mar 13, 2023-12:18 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के दिदवारा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मां के साथ खेत जा रहे तीन बच्चे खनन कारोबारियों की लापरवाही के चलते पत्थर खदान के पानी में डूब गए जहां इस हादसे में 2 मासूम भाई-बहन की मौत हो गई है। जबकि उनके एक अन्य भाई की हालत नाजुक होने पर उसे महोबा जिला अस्पताल फिर वहां से डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना को लेकर मृतक बच्चों के परिजनों कोहराम मच गया है। तो वही खदान संचालक वसीम खान मामले को लेकर मौके से भाग गए हैं।
जानकारी के अनुसार महोबा जिला अस्पताल में तीन सगे भाई बहनों को गंभीर हालत में लाया गया। जहां इलाज करने के दौरान गाने 15 वर्षीय किशोरी महक और राज की मौत हो गई। जबकि आर्यन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि खदान संचालक वसीम खान मानकों को ताक में रखकर अवैध खनन करा रहे थे। खदान में अत्यधिक पानी भर जाने के चलते उन्होंने किसी भी तरह की रास्ते में बैरीकेटिंग नहीं लगाई थी जिसके चलत यह दर्दनाक हादसा सामने आया है।